किम जापान के साथ ‘किसी भी समय’ वार्ता के लिए तैयार

Kim ready to talk ''at any time'' with Japan
[email protected] । Apr 29 2018 4:54PM

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय ने आज कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ‘किसी भी समय ’ जापान के साथ वार्ता के लिए तैयार हैं।

सोल। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय ने आज कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ‘किसी भी समय ’ जापान के साथ वार्ता के लिए तैयार हैं। इससे पहले तोक्यो ने चिंता जाहिर की थी कि प्योंगयांग से सुलह के प्रयासों में उसे दरकिनार कर दिया गया है। इसके बाद सोल ने यह टिप्पणी की है। किम ने शुक्रवार को सीमावर्ती गांव पनमुंजोम में ऐतिहासिक शिखर बैठक में दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन से मुलाकात की थी। एशिया में अमेरिका के प्रमुख सहयोगी जापान का रुख प्योंगयांग के साथ बातचीत को लेकर हमेशा कड़ा रहा है लेकिन हालिया राजनयिक प्रगति की स्थिति में वह खुद को अलग - थलग महसूस कर रहा है। 

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने बताया कि जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने सोल से उत्तर कोरिया से बातचीत की मंशा जाहिर की थी। किम इयू - क्योम ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘राष्ट्रपति मून ने किम को बताया कि प्रधानमंत्री आबे उत्तर कोरिया से बात करना चाहते हैं और ... जापान एवं उत्तर कोरिया के साथ रिश्ते को सामान्य बनाने की मंशा रखते हैं।’’ उन्होंने बताया, ‘‘किम ने कहा कि उत्तर कोरिया जापान से किसी भी समय बातचीत के लिए तैयार है।’’ प्रवक्ता ने बताया कि मून ने आबे को उत्तर कोरियाई नेता के जवाब के बारे में रविवार सुबह फोन कर अवगत करा दिया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़