किम की सुरक्षा ऐसी कि परिंदे भी नहीं मार सकता पर

Kim''s security too high
[email protected] । Apr 27 2018 12:55PM

ऐतिहासिक वार्ता के लिए दक्षिण कोरिया पहुंचे उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन की सुरक्षा का आलम यह कि उनके आसपास ‘परिंदा भी पर नहीं मार सकता।’

सोल। ऐतिहासिक वार्ता के लिए दक्षिण कोरिया पहुंचे उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन की सुरक्षा का आलम यह कि उनके आसपास ‘परिंदा भी पर नहीं मार सकता।’ उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग - उन जब आज अतंर-कोरियाई सीमा पर पहुंचे तो अंगरक्षाकों के एक झुंड ने उन्हें घेर रखा था। इन अंगरक्षकों का चयन उनकी फिटनेस , निशानेबाजी , मार्शल आर्ट के कौशल और उनकी वेशभूषा के आधार पर किया गया है। 

सैन्य सीमा रेखा पर दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जेई-इन से ऐतिहासिक मुलाकात करने पहुंचे किम को घेर कर खड़े अंगरक्षकों ने सूट और नीली एवं सफेद लाइनों वाली टाई पहनी हुई थी।उत्तर कोरिया विश्व के सबसे कठोर सुरक्षा वाले देशों में से एक है और उसके नेता की सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य है। किम की मौजूदगी वाले हर समारोह में जाने वाले विदेशियों को भी कड़ी सुरक्षा प्रक्रिया से गुजरना होगा।।उत्तर कोरिया के डीफेक्टर री योंग गूक ने कहा, ‘‘यह विश्व की सबसे कड़ी सुरक्षाओं में से एक है, यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़