न्योता मिला तो सोल आएंगे उत्तर कोरियाई शासक किम: दक्षिण कोरिया

Kim will visit seol if got invitation: South Korea
[email protected] । Apr 27 2018 12:59PM

त्तर कोरियाई शासक किम जोंग-उन ने न्योता मिलने पर सोल आने की पेशकश की है। मून के प्रवक्ता ने बताया कि किम ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जेई - इन से कहा कि वह सोल आने को उत्साहित हैं और उनके निमंत्रण पर कभी भी वहां आ सकते हैं।

सोल। उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग-उन ने न्योता मिलने पर सोल आने की पेशकश की है। मून के प्रवक्ता ने बताया कि किम ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जेई - इन से कहा कि वह सोल आने को उत्साहित हैं और उनके निमंत्रण पर कभी भी वहां आ सकते हैं। अधिकारी ने बताया कि कोरियाई प्रायद्वीप को बांटने वाले असैन्यकृत क्षेत्र में वार्ता के दौरान किम ने यह बात कही। अधिकारी के अनुसार, मून ने आगंतुकों से कहा कि ‘‘अगर आप ब्लू हाउस आते हैं तो वह उनको इससे बेहतर नजारे दिखा सकते हैं।’’ इस पर किम ने कहा, ‘‘सच में, मैं कभी भी ब्लू हाउस आने को तैयार हूं अगर आप मुझे न्योता दें।’’

उत्तर कोरियाई नेता किम और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन ने चेहरे पर मुस्कान और हाथ मिलाते हुए दोनों प्रायद्वीपीय देशों को बांटने वाली सैन्य सीमा रेखा पर आज मुलाकात की।शिखर सम्मेलन के लिए पनमुंजम के युद्धविराम संधि के अधीन आने वाले गांव के दक्षिणी किनारे पर स्थित ‘पीस हाउस बिल्डिंग’ में दाखिल होने से पहले किम के आमंत्रण पर दोनों नेता एक साथ उत्तर कोरिया में दाखिल हुए।किम ने बैठक की शुरूआत होने के बाद मून से कहा, ‘‘मैं यहां एक नए इतिहास का प्रारंभिक संदेश देने के दृढ़ संकल्प के साथ आया हूं।’’ उत्तर कोरिया का परमाणु कार्यक्रम दोनों नेताओं की बैठक का मुख्य एजेंडा है। मून ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वे ‘‘एक ऐसा समझौता कर पाएंगे जो कोरिया की जनता और शांति चाहने वाले सभी लोगों के लिए एक बड़ा तोहफा होगा।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़