जानिए क्या है Global talent visa, और इससे भारत को कितना होगा फायदा

know-what-is-global-talent-visa-and-how-much-india-will-benefit-from-it
[email protected] । Jan 28 2020 11:22AM

ब्रिटेन सरकार ने सोमवार को भारत सहित दुनिया भर के शीर्ष वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और गणितज्ञों को आकर्षित करने के लिए असीमित संख्या में त्वरित गति से वीजा देने के प्रस्ताव की घोषणा की। वीजा परिवर्तन के लिए आव्रजन नियम इस गुरुवार को निर्धारित किए जाएंगे और 20 फरवरी को लागू होंगे।

लंदन। ब्रिटेन सरकार ने सोमवार को भारत सहित दुनिया भर के शीर्ष वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और गणितज्ञों को आकर्षित करने के लिए ‘‘असीमित संख्या में’’ त्वरित गति से वीजा देने के प्रस्ताव की घोषणा की। ‘‘ग्लोबल टैलेंट वीजा’’ की योजना अगले महीने से लागू होने की उम्मीद है। इसके तहत विश्वभर में ब्रिटेन आने वाले योग्य लोगों की संख्या की कोई सीमा तय नहीं होगी और यह वैज्ञानिकों एवं शोधकर्ताओं को यहा बसाने के लिए एक त्वरित मार्ग प्रदान करेगा।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन का EU से बाहर होना तय, महारानी की मुहर के बाद ब्रेग्जिट को मिली मंजूरी

वीजा परिवर्तन के लिए आव्रजन नियम इस गुरुवार को निर्धारित किए जाएंगे और 20 फरवरी को लागू होंगे। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने संकल्प लिया था कि ब्रिटेन वैज्ञानिकों को आकर्षित करने वाली जगह बनेगा जिसके बाद यह घोषणा की गई है।

इसे भा देखें- Brexit deal पर लगी British संसद की सील, समझिये क्या है पूरा मामला

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़