कुवैत के अमीर ने कतर के शासक से मुलाकात की

[email protected] । Jun 8 2017 11:23AM

कतर के साथ राजनयिक संबंध तोड़ने और उसे अलग थलग करने की कोशिश से उपजे संकट को खत्म करने के वास्ते मध्यस्थता की कोशिश के तहत कुवैत के अमीर ने कतर के शासक से मुलाकात की।

दुबई। प्रमुख अरब देशों द्वारा ईंधन समृद्ध देश कतर के साथ राजनयिक संबंध तोड़ने और उसे अलग थलग करने की कोशिश से उपजे संकट को खत्म करने के वास्ते मध्यस्थता की कोशिश के तहत कुवैत के अमीर ने कतर पहुंचकर वहां के शासक से मुलाकात की। कुवैत के शेख सबा अल अहमद अल सबा ने बुधवार रात कतर के अमीर शेख तमीम बिन हम्माद अल थानी से मुलाकात की। दोनों अमीरों ने बातचीत की लेकिन उनकी बीच हुई चर्चा के वितरण को जारी नहीं किया गया।

इससे पहले शेख सबा बुधवार को दुबई गए थे जहां उन्होंने अबूधाबी के शाहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम से मुलाकात की। मख्तूम यूएई के प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति भी हैं। संकट खत्म करने की अपनी कोशिश के तहत शेख सबा सऊदी अरब भी गए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़