फिलीपीन में भूस्खलन में तीन लोगों की मौत, 10 मकान जमींदोज

landslides-in-philippine
[email protected] । Sep 20 2018 11:22AM

मध्य फिलीपीन में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से गुरुवार को कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 10 मकान जमींदोज हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

नागा(फिलीपीन)। मध्य फिलीपीन में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से गुरुवार को कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 10 मकान जमींदोज हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह घटना उस वक्त हुई, जब फिलीपीन 2018 के सबसे शक्तिशाली तूफान मंगखुत से हुए नुकसान से उबरने की कोशिश कर रहा है।

मंगखुत से देश के उत्तरी क्षेत्र में एक स्थान में हुए भूस्खलन से दर्जनों लोग जमींदोज हो गए, जिनकी मौत हो जाने की आशंका है। सुबह छह बजे यह भूस्खलन मशहूर पर्यटक द्वीप सीबू के टीना-एन में हुआ।

नागरिक रक्षा प्रवक्ता जूलियस रेग्नेर ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘हमने तीन शव बरामद किए हैं। कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं हैं और हम उन्हें अस्पताल ले गए हैं।’’ उन्होंने बताया, ‘‘बचाव कार्य जारी है। उस क्षेत्र में 10-15 मकान थे।’’साथ ही सैकड़ों बचावकर्मी इटोगोन खनन क्षेत्र में शवों की तलाश कर रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़