नये सुल्तान से मुलाकात करने कई देशों के नेता पहुंचे ओमान

leaders-of-many-countries-reached-oman-to-meet-new-sultan
[email protected] । Jan 13 2020 1:02PM

कई देशों के नेताओं ने रविवार को ओमान की यात्रा कर नये सुल्तान से मुलाकात की। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और प्रिंस चार्ल्स उन लोगों में शामिल थे जो ओमान के नये शासक सुल्तान हैथम बिन तारिक अल सैयद से मिलने के लिए मस्कट पहुंचे। यमन के राष्ट्रपति आबेद रब्बू मंसूर हादी ने भी देश का दौरा किया।

दुबई। कई देशों के नेताओं ने रविवार को ओमान की यात्रा कर नये सुल्तान से मुलाकात की। लंबे समय तक देश के शासक रहे सुल्तान काबूस बिन सईद के निधन के एक दिन बाद नये सुल्तान की घोषणा कर दी गई।

इसे भी पढ़ें: ओमान के सुल्तान का 79 साल की उम्र में निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और प्रिंस चार्ल्स उन लोगों में शामिल थे जो ओमान के नये शासक सुल्तान हैथम बिन तारिक अल सैयद से मिलने के लिए मस्कट पहुंचे। अन्य नेताओं में कुवैत के शासक अमीर शेख सबा अल अहमद अल सबह तथा कतर के सत्तारूढ़ अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी भी शामिल थे।

इसे भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने ओमान के सुल्तान के निधन पर सोमवार को राजकीय शोक की घोषणा की

बहरीन के किंग हमद बिन इसा अल खलीफा और यमन के अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सरकार के राष्ट्रपति आबेद रब्बू मंसूर हादी ने भी देश का दौरा किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़