Live Blog

Sep 09, 2023

10:48

G20 Summit Live Updates: सम्मेलन के साथ हुई द्विपक्षीय बैठकें, ऐसा रहा दिन भर कार्यक्रम

लंबे इंतजार के बाद दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल ‘भारत मंडपम’ में विश्व नेताओं का शनिवार सुबह स्वागत किया। जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए विश्व के तमाम बड़े नेता पहुंच चुके है। इसी कड़ी में समारोह स्थल पर पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक एवं चेयरमैन क्रिस्टालिना जॉर्जीवा और विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की महानिदेशक नगोजी ओकोंजो-इवीला आयोजन स्थल पर सबसे पहले पहुंचने वालों में शामिल थे।

Mar 14, 2023

14:56

इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन देने के लिए पथकर में छूट सहित रियायत देने पर विचार करे सरकार: समिति

संसद की एक समिति ने वायु प्रदूषण में कमी लाने और आयातित पेट्रोलियम उत्पादों पर निर्भरता कम करने के लिए विद्युत चालित वाहनों को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए सुझाव दिया है कि सरकार को इलेक्ट्रिक वाहनों को रोड टैक्स में छूट देने सहित इन्हें कई तरह की रियायत देकर प्रोत्साहित करना चाहिए। संसद में सोमवार को पेश वाईएसआर कांग्रेस के विजय साई रेड्डी की अध्यक्षता वाली परिवहन, पर्यटन एवं संस्कृति संबंधी स्थायी समिति की वर्ष 2023-24 की अनुदान की मांगों से जुड़ी रिपोर्ट में यह बात कही गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इलेक्ट्रिक वाहनों के कई लाभ हैं जिनमें कम वायु प्रदूषण और आयातित पेट्रोलियम उत्पादों पर निर्भरता कम करना शामिल है। समिति भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और भारी उद्योग मंत्रालय के प्रयासों की सराहना करती है। समिति का सुझाव है कि इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाये जाने में तेजी लाने के लिए और कदम उठाए जाने की जरूरत है।

Mar 14, 2023

14:55

ऑस्कर जीतने पर रास में ‘नाटु नाटु’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की पूरी टीम को दी गई बधाई

संसद के उच्च सदन राज्यसभा ने ऑस्कर जीतने पर तेलुगु फिल्म ‘आरआरआर’ और तमिल वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की पूरी टीम को मंगलवार को बधाई दी और एक स्वर में कहा कि यह देश के लिए गौरव का पल है। सुबह सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही सभापति जगदीप धनखड़ ने इस उपलब्धि का जिक्र करते हुए कहा कि लॉस एंजिलिस में संपन्न 95वें एकेडमी पुरस्कार समारोह ‘हमारे लिए गौरव के क्षण’ थे। जैसे ही उन्होंने फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटु नाटु’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ का जिक्र किया, पूरे सदन ने तालियां बजाकर और मेज थपथपाकर अपनी खुशी का इजहार किया। धनखड़ ने कहा, ‘‘दोनों फिल्मों की उपलब्धि भारत में निर्मित सिनेमा के विस्तार की नयी पहचान को दर्शाती है। इससे भारत के फिल्म उद्योग का अंतरराष्ट्रीयकरण और प्रभावित होगा।

Mar 14, 2023

14:55

राज्यसभा दिन भर के लिए स्थगित।

संसद को लेकर राहुल गांधी की टिप्पणी और अडाणी समूह से जुड़े आरोपों को लेकर राज्यसभा में लगातार दूसरे दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच नोकझोंक, हंगामे के कारण कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दिन भर के लिए स्थगित।

Jan 31, 2023

11:39

भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य : राष्ट्रपति मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को 2047 तक देश को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखते हुए कहा कि तब तक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना है जो अतीत के गौरव से जुड़ा हो और जिसमें आधुनिकता का हर स्वर्णिम अध्याय हो। राष्ट्रपति ने यह बात आज बजट सत्र के पहले दिन ऐतिहासिक केंद्रीय कक्ष में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए अपने पारंपरिक अभिभाषण में कही। उन्होंने कहा, ‘‘हमें ऐसा भारत बनाना है जो आत्मनिर्भर हो और जो अपने मानवीय दायित्वों को पूरा करने में समर्थ हो। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें 2047 तक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना है जो अतीत के गौरव से जुड़ा हो और जिसमें आधुनिकता का हर स्वर्णिम अध्याय हो।’