Los Angeles fires: भीषण आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हुई, पानी की कमी बड़ा मुद्दा बन गया

Los Angeles
newswire
अभिनय आकाश । Jan 13 2025 12:06PM

अकेले लॉस ऐजिलिस में लगी आग से अब तक करीब 4.30 लाख करोड़ रुपये (50 अरब डॉलर) के नुकसान का अनुमान है। इस काउंटी में शुक्रवार को लगभग 1 करोड़ लोगों को गलत फायर एग्जिट अलर्ट (आग वाले इलाकों से बाहर निकलने का मेसेज) मिला। अधिकारियों को कहना है कि सेलफोन टावरों में आग की वजह से यह समस्या हो रही है।

लॉस एंजिल्स क्षेत्र में आग ने कम से कम 24 लोगों की जान ले ली है। हजारों लोगों को पलायन करने के लिए मजबूर किया है और 12,000 से अधिक संरचनाएं नष्ट कर दी हैं, जिससे सैन फ्रांसिस्को से भी बड़ा क्षेत्र जल गया है। आग पिछले मंगलवार को शुरू हुई थी, तेज़ सांता एना हवाओं के कारण लगी थी, जिसके मध्य सप्ताह तक जारी रहने की उम्मीद थी। कैल फायर ने बताया कि पैलिसेडेस, ईटन, केनेथ और हर्स्ट की आग ने लगभग 160 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को झुलसा दिया है। आग लगने का कारण अभी भी अज्ञात है, लेकिन प्रारंभिक अनुमानों से पता चलता है कि यह अमेरिकी इतिहास में सबसे महंगी आग बन सकती है। 

इसे भी पढ़ें: तबाही देखकर बहुत दुख हुआ: लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग पर प्रीति जिंटा ने कहा

पहली बार ऐसा नुकसान

अकेले लॉस ऐजिलिस में लगी आग से अब तक करीब 4.30 लाख करोड़ रुपये (50 अरब डॉलर) के नुकसान का अनुमान है। इस काउंटी में शुक्रवार को लगभग 1 करोड़ लोगों को गलत फायर एग्जिट अलर्ट (आग वाले इलाकों से बाहर निकलने का मेसेज) मिला। अधिकारियों को कहना है कि सेलफोन टावरों में आग की वजह से यह समस्या हो रही है।

इसे भी पढ़ें: तबाही देखकर बहुत दुख हुआ: लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग पर प्रीति जिंटा ने कहा

आग बुझाने के लिए पानी कम पड़ गया 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने आग से जूझ रहे लॉस एंजिलिस के इलाके को 'जंग का मैदान' बताया और कहा कि अब भी बहुत से लोग लापता हैं। आग बुझाने की कोशिशों के बीच पानी की कमी बड़ा मुद्दा बन गया है। कैलिफॉर्निया के गवर्नर ने इसकी स्वतंत्र जांच की मांग की है कि आखिर पानी की कमी ने हॉलिवुड सितारों की सरजमीं लॉस एंजिलिस में आग के खिलाफ जंग को कैसे नुकसान पहुंचाया है। गवर्नर ने कुछ फायर हाइड्रेट में सप्लाई की कमी और सांता यनेज जलाशय से पानी की सप्लाई की अनुपलब्धता के दावों की स्वतंत्र जांच की मांग की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़