महिंदा राजपक्षे को तीसरी बार श्रीलंका का राष्ट्रपति बनने की उम्मीद

mahinda-rajapakse-expected-to-become-sri-lanka-s-president-for-the-third-time
[email protected] । Aug 19 2018 5:37PM

श्रीलंका के दो बार राष्ट्रपति रहे महिंदा राजपक्षे ने तीसरी बार देश का राष्ट्रपति बनने की उम्मीद जतायी है। हालांकि संवैधानिक प्रावधान किसी भी व्यक्ति को तीसरी बार राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने से रोकता है।

कोलंबो। श्रीलंका के दो बार राष्ट्रपति रहे महिंदा राजपक्षे ने तीसरी बार देश का राष्ट्रपति बनने की उम्मीद जतायी है। हालांकि संवैधानिक प्रावधान किसी भी व्यक्ति को तीसरी बार राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने से रोकता है। पूर्व राष्ट्रपति ने कोलंबो के उपनगर पिलियांदाला में कल संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक विचार है कि मैं फिर से चुनाव लड़ सकता हूं।’’ 

राजपक्षे का करीब एक दशक का कार्यकाल 2015 में मैत्रिपाला सिरीसेना के राष्ट्रपति बनने से समाप्त हुआ था। 72 वर्षीय राजपक्षे ने कहा कि उनकी पार्टी श्रीलंका पोदुजना पेरामुना (एसएलपीपी) उच्चतम न्यायालय से यह व्यवस्था लेगी कि 19वें संवैधानिक संशोधन के तहत पूर्व में दो बार राष्ट्रपति रहा कोई व्यक्ति क्या तीसरी बार राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ सकता है। राजपक्षे ने कहा, ‘‘हम उसका पता लगाएंगे।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़