मलाला की अपील, पाकिस्तान चुनाव में मतदान करें महिला मतदाता
[email protected] । Jul 25 2018 8:37AM
21 वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक ने हालांकि यह नहीं बताया कि वह मतदान कर रही हैं या नहीं। 2012 में मलाला पर तालिबानी आतंकी ने हमला किया था।
लंदन/इस्लामाबाद। नोबेल पुरस्कार से सम्मानित और शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता मलाला युसुफजई ने आज पाकिस्तान की जनता खासकर महिला मतदाताओं से अपील की कि वे कल होने वाले आम चुनाव में मतदान करें। मलाला ने एक ट्वीट में पाकिस्तानी नागरिकों से अपील करते हुए कहा , उठें और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।
उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान की जनता खासकर महिलाएं-ताकत आपके हाथों में है। लोकतंत्र की जीत होगी।’’ 21 वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक ने हालांकि यह नहीं बताया कि वह मतदान कर रही हैं या नहीं। 2012 में मलाला पर तालिबानी आतंकी ने हमला किया था। इस हमले से उबरने के बाद मलाला और उसका परिवार ब्रिटेन में रह रहा है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़