अपनी सरकार गठित करने को तैयार मैल्कम टर्नबुल

[email protected] । Jul 11 2016 4:40PM

टर्नबुल की दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में वापसी की सलाह को आस्ट्रेलिया के गवर्नर जनरल पीटर कासग्रोव द्वारा स्वीकार कर लिए जाने के बाद टर्नबुल गठबंधन सरकार गठित करने को तैयार हैं।

मेलबर्न। प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल की दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में वापसी की सलाह को आस्ट्रेलिया के गवर्नर जनरल पीटर कासग्रोव द्वारा स्वीकार कर लिए जाने के बाद टर्नबुल अब एक गठबंधन सरकार गठित करने को तैयार हैं। 61 वर्षीय टर्नबुल ने कासग्रोव को लिखा कि विपक्ष के नेता बिल शॉर्टन ने हार स्वीकार कर ली है और गठबंधन के पास दो निर्दलियों के अलावा कम से कम 74 सीटें हैं। टर्नबुल ने लिखा, ‘‘मैं इन परिस्थितियों में, आपको परामर्श देता हूं कि मैं ऐसे मंत्रिमंडल का गठन करने की स्थिति में हूं जिसके पास प्रतिनिधि सभा का समर्थन है।’’

टर्नबुल की सलाह मिलने के बाद कासग्रोव ने इसे स्वीकार करते हुए उत्तर किया, ‘‘मैं आपका परामर्श स्वीकार करता हूं कि आप ऐसे मंत्रिमंडल का गठन करने की स्थिति में है, जिसके पास प्रतिनिधि सभा का समर्थन है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘और मैं मंत्रालय में प्रस्तावित बदलावों एवं संबंधित प्रशासकीय प्रबंधों पर आपकी आगे की सलाह का इंतजार कर रहा हूं।’’ कासग्रोव इस समय विदेश में हैं। प्रधानमंत्री ने कैनबरा में प्रधानमंत्री एवं मंत्रिमंडल के विभाग के सचिव मार्टिन पर्किंसन से मुलाकात की। मतगणना अभी जारी है लेकिन गठबंधन को 150 सदस्यीय निचले सदन में 76 सीटें मिलने का भरोसा है।

उपप्रधानमंत्री बार्नाबी जॉयस के नेतृत्व में नेशनल पार्टी के 22 सांसद समझौते में किसी भी प्रकार के बदलाव पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को मुलाकात करेंगे। यह समझौता सरकार गठन के लिए आवश्यक है। जॉयस इसके बाद बुधवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। लिबरल पार्टी के नेताओं पर दबाव है कि वे इस बार नेशनल पार्टी के नेताओं को मुख्य भूमिका वाली एक अतिरिक्त सीट दें क्योंकि पार्टी ने इस बार चुनाव में एक अतिरिक्त सीट जीती है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार शॉर्टन ने मतगणना जारी रहने के बीच ही रविवार को टर्नबुल को बधाई दी और अपनी हार स्वीकार की।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़