आस्ट्रेलिया में सख्त सुरक्षा कानून चाहते हैं मैलकम टर्नबुल
![](https://images.prabhasakshi.com/2016/7/2016_7$largeimg25_Jul_2016_155532747.jpg)
आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल ने आज सख्त सुरक्षा कानूनों का प्रस्ताव रखते हुये आतंकवाद को आस्ट्रेलिया में ‘असली’ खतरा करार दिया।
मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल ने आज सख्त सुरक्षा कानूनों का प्रस्ताव रखते हुये आतंकवाद को आस्ट्रेलिया में ‘असली’ खतरा करार दिया। इस कानून से ‘उच्च जोखिम’ वाले आतंकवादियों को अनिश्चितकाल तक हिरासत में रखने का मार्ग प्रशस्त होगा।
टर्नबुल ने कहा, ‘‘नीस और ओरलैंड में हाल में हुये हमले ऐसी घटनाओं में वृद्धि और पश्चिम या पश्चिमी हितों के खिलाफ आतंकवादी कृत्यों की गंभीरता को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि सप्ताहांत में काबुल में नागरिकों पर हुआ आतंकी हमला पिछले 15 सालों का सबसे घातक हमला था।’’ टर्नबुल ने राज्य के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों को पत्र लिख कर उन्हें ऐसे आतंकवादियों को अनिश्चितकाल तक हिरासत में रखने के वास्ते राष्ट्रीय स्तर पर सुसंगत कानून बनाने पर सहमति जताने को कहा है जो सजा पूरी करने के बाद भी लोगों के जीवन के लिए खतरा हैं। टर्नबुल ने कहा, ‘‘इस व्यवस्था से उच्च जोखिम वाले अपराधी आतंकवादियों को अनिश्चितकाल तक कारावास में रखा जा सकेगा।’’
अन्य न्यूज़