माली के राष्ट्रपति ने नरसंहार वाले गांव के दौरे में दिया सुरक्षा बढ़ाने का आदेश

mali-president-ordered-to-increase-the-security-given-in-the-attack-on-a-homicide-village
[email protected] । Mar 26 2019 3:55PM

नरसंहार के बाद रविवार को सेना प्रमुख के पद पर अचानक ही जनरल अबूलाये कॉलीबैली की नियुक्ति की गई। गौरतलब है कि मध्य माली के मोप्ती शहर के समीप फुलानी हर्डिंग समुदाय की बहुलता वाले ओगासोगोउ गांव में शनिवार को नरसंहार हुआ।

ओगासोगोउ (माली)। माली के राष्ट्रपति इब्राहिम बॉबकर कीटा ने सोमवार को उस गांव का दौरा किया जहां एक विरोधी जातीय समूह के संदिग्ध लोगों ने करीब 160 लोगों को मार डाला था। इस दौरान कीटा ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने और सुरक्षा कड़ी करने का आदेश भी दिया। कीटा ने सेना प्रमुख जनरल अबूलाये कॉलीबैली को सुरक्षा और कड़ी करने का आदेश देते हुए कहा, ‘‘हमें यहां सुरक्षा की जरुरत है...यह आपका मिशन है।’’ उन्होंने दृढ़ शब्दों में कहा, ‘‘न्याय किया जाएगा।’’

इसे भी पढ़ें: माली में सैन्य शिविर पर जिहादियों ने किया हमला, 21 सैनिकों की मौत

नरसंहार के बाद रविवार को सेना प्रमुख के पद पर अचानक ही जनरल अबूलाये कॉलीबैली की नियुक्ति की गई। गौरतलब है कि मध्य माली के मोप्ती शहर के समीप फुलानी हर्डिंग समुदाय की बहुलता वाले ओगासोगोउ गांव में शनिवार को नरसंहार हुआ।

इसे भी पढ़ें: फ्रांस की सेना ने माली में अलकायदा के शीर्ष कमांडर को ढेर किया

सरकारी टेलीविजन ओआरटीएम ने रविवार को मृतकों की संख्या 136 बतायी है। सोमवार देर रात एक स्थानीय अधिकारी और माली सुरक्षा बल के सूत्र ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़कर 160 हो गई तथा यह और बढ़ सकती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़