मैनचेस्टर में 22 लोगों को मारने वाले को, ब्रिटिश नौसेना ने ही लीबिया से बचाया था

Manchester bomber Salman Abedi was rescued from Libyan
[email protected] । Jul 31 2018 5:20PM

मैनचेस्टर में पिछले साल एक पॉप कंसर्ट में हमला करने वाले आत्मघाती हमलावर को ब्रिटिश नौसेना ने तीन साल पहले हिंसाग्रस्त लीबिया से बचाया था।

लंदन। मैनचेस्टर में पिछले साल एक पॉप कंसर्ट में हमला करने वाले आत्मघाती हमलावर को ब्रिटिश नौसेना ने तीन साल पहले हिंसाग्रस्त लीबिया से बचाया था। हमले की जांच को लेकर आज आयी एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आयी है। मैनचेस्टर में हुये उस हमले में 22 लोगों की मौत हो गयी थी।

डेली मेल समाचार-पत्र के मुताबिक, अगस्त 2014 में लीबियाई मूल के ब्रिटिश व्यक्ति सलमान अबेदी और उनके परिवार को नौसेना का जहाज एचएमएस इंटरप्राइज वहां से निकालकर माल्टा ले गया था। ये लोग उन 110 ब्रिटिश नागरिकों में शामिल थे, जिन्हें ब्रिटिश नौसेना ने बचाया था।

मई 2017 में उत्तरी-पश्चिमी इंग्लैंड के मैनचेस्टर में एरियाना ग्रैंड द्वारा आयोजित किये गये एक कंसर्ट की समाप्ति के बाद मैनचेस्टर अरेना के बाहर तब 22 वर्षीय हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया था। उस हमले में 22 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें सात बच्चे शामिल थे।

एक सरकारी सूत्र ने समाचार-पत्र को बताया कि जिस व्यक्ति ने ब्रिटेन में इतने घातक हमले को अंजाम दिया था उसे हमने लीबिया से बचाया था। खबर के मुताबिक, लीबिया में वर्तमान में रह रहे उसके भाई हाशिम अभी भी अबेदी मैनचेस्टर हमले को लेकर चल रही जांच के घेरे में है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़