Indonesia में ज्वालामुखी विस्फोट से कई मकानों को पहुंचा नुकसान, कम से कम 10 लोगों की मौत

Indonesia
प्रतिरूप फोटो
ANI

इंडोनेशिया के फ्लोरेस द्वीप में ज्वालामुखी में हुए विस्फोटों के कारण कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी के एक अधिकारी फरमान यूसुफ ने बताया कि सोमवार को आधी रात के बाद हुए विस्फोट के कारण 2,000 मीटर ऊंचाई तक राख हवा में फैल गई।

मौमेरे (इंडोनेशिया) । इंडोनेशिया के फ्लोरेस द्वीप में ज्वालामुखी में हुए विस्फोटों के कारण कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी के एक अधिकारी फरमान यूसुफ ने बताया कि सोमवार को आधी रात के बाद हुए विस्फोट के कारण 2,000 मीटर ऊंचाई तक राख हवा में फैल गई और गर्म राख ने पास के कई गांवों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे कैथोलिक ननों के एक कॉन्वेंट सहित कई मकान जल गए। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता अब्दुल मुहरी ने बताया कि बचावकर्मी ज्वालामुखी विस्फोटों के कारण ढहे हुए मकानों के मलबे के नीचे दबे शवों की अब भी तलाश कर रहे हैं।

मुहरी ने बताया कि इस घटना में सभी शव ज्वालामुखी के मुहाने के चार किलोमीटर के दायरे में पाए गए। उन्होंने बताया कि ज्वालामुखी विस्फोटों से वुलांगिटांग जिले के छह गांवों और इले बुरा जिले के चार गांव प्रभावित हुए हैं और यहां रह रहे कम से कम 10,000 लोगों पर इसका असर पड़ा। देश की ज्वालामुखी विज्ञान एजेंसी ने ज्वालामुखी विस्फोट बढ़ने के साथ ही चेतावनी की स्थिति को उच्चतम स्तर तक बढ़ा दिया है और निषिद्ध क्षेत्र के दायरे को सोमवार को आधी रात के बाद बढ़ाकर सात किलोमीटर कर दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़