युद्ध प्रभावित गाजा में बड़े पैमाने पर पोलियो रोधी टीकाकरण शुरू

polio
ANI

अधिकारी मध्य गाजा में बुधवार तक बच्चों को टीका लगाएंगे और फिर वे उत्तरी तथा दक्षिणी हिस्सों में टीकाकरण अभियान संचालित करेंगे। स्वास्थ्यकर्मियों ने शनिवार को कुछ बच्चों को पोलियो रोधी टीका लगाकर यह अभियान शुरू किया था।

इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध से सबसे अधिक तबाह हुई गाजा पट्टी में फलस्तीन के स्वास्थ्य प्राधिकारियों और संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों ने पोलियो रोधी टीकाकरण के लिए बड़े पैमाने पर रविवार को अभियान शुरू किया।

अधिकारी मध्य गाजा में बुधवार तक बच्चों को टीका लगाएंगे और फिर वे उत्तरी तथा दक्षिणी हिस्सों में टीकाकरण अभियान संचालित करेंगे। स्वास्थ्यकर्मियों ने शनिवार को कुछ बच्चों को पोलियो रोधी टीका लगाकर यह अभियान शुरू किया था।

उन्होंने लगभग 6,40,000 बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, इजराइल ने बच्चों को पोलियो रोधी टीका लगाने के उद्देश्य से सैन्य अभियान को सीमित समय के लिए रोकने पर सहमति जताई है। दीर अल-बलाह और नुसेरात के अस्पतालों ने इस बात की पुष्टि की कि पोलियो के खिलाफ रविवार को टीकाकरण अभियान शुरू हुआ।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़