सीरिया-तुर्की सीमा पर निगरानी चौकियां बनाएगी अमेरिकी सेना: मैटिस
अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस का कहना है कि इस्लामिक स्टेट समूह (आईएस) के खिलाफ लड़ाई में तुर्की और अमेरिका के कुर्द सहयोगियों के बीच तनाव को कम करने के लिए सीरिया और तुर्की के बीच उत्तरी सीमा पर निगरानी चौकियां बनायी जाएंगी।
वाशिंगटन। अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस का कहना है कि इस्लामिक स्टेट समूह (आईएस) के खिलाफ लड़ाई में तुर्की और अमेरिका के कुर्द सहयोगियों के बीच तनाव को कम करने के लिए सीरिया और तुर्की के बीच उत्तरी सीमा पर निगरानी चौकियां बनायी जाएंगी। अमेरिका सेना इन चौकियों की स्थापना करेगी। मैटिस ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘उत्तरी सीरियाई सीमा पर हम कई जगहों पर निगरानी चौकियां बना रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि चौकियां इसलिए बनायी जाएंगी ताकि सीरियाई लोकतांत्रिक बल (एसडीएफ) और सीरियाई कुर्द वाईपीजी मिलिशिया इस लड़ाई की चपेट में ना आएं और हम आसानी से बचे हुए भौगोलिक खिलाफत को खत्म कर सकें। यह रेखांकित करते हुए कि यह फैसला तुर्की के साथ मिलकर लिया गया है, मैटिस ने कहा कि दिन और रात दोनों ही वक्त में बेहद स्पष्ट तरीके से इन जगहों को चिह्नित किया जाएगा ताकि तुर्कों को पता रहे कि वह कहां हैं। एसडीएफ ने 11 नवंबर को कहा था कि वह आईएस के खिलाफ अपने अभियान को फिर से शुरू करेगा। बीच में सीरिया की सरकार ने तुर्की के साथ तनाव बढ़ने पर आतंकवादी समूह के खिलाफ कार्रवाई रोक दी थी।
अन्य न्यूज़