NK के खिलाफ कारगर साबित हो रही है अधिकतम दबाव की रणनीति: व्हाइट हाउस
[email protected] । Apr 26 2018 11:17AM
व्हाइट हाउस का कहना है कि उत्तर कोरिया पर अधिकतम दबाव की व्हाइट हाउस की रणनीति कारगार साबित हो रही है।
वॉशिंगटन। व्हाइट हाउस का कहना है कि उत्तर कोरिया पर अधिकतम दबाव की व्हाइट हाउस की रणनीति कारगार साबित हो रही है। इसके साथ ही उसने प्योंगयांग को किसी प्रकार की ढील देने की संभावना को खारिज कर दिया है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमे लगता है कि अधिकतम दबाव की रणनीति कारगर साबित हो रही है। हम इसे तब तक जारी रखेंगे जब तक की वे (उत्तर कोरिया) अपने शब्दों को ठोस कदमों में नहीं बदलते। लेकिन वे सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।’
इस बीच, अमेरिकी सीनेट ने उत्तर कोरियाई मानवाधिकार अधिनियम पारित किया , जो देश में मानवाधिकारों एवं स्वतंत्रता को बढ़ावा देने वाले 2004 के कानून का अद्यतन स्वरूप होगा।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़