अफगानिस्तान को अफगानिस्तान बने रहने देने में ही जीत है: मैकमास्टर

McMaster says he is seeking a ''sustainable outcome'' in Afghanistan
[email protected] । Aug 26 2017 12:25PM

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मैकमास्टर ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस के एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अफगानिस्तान में असली जीत इस बात में है कि अफगानिस्तान को अफगानिस्तान बने रहने दिया जाए।''''

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एचआर मैकमास्टर ने कहा है कि ‘अफगानिस्तान में जीत’ का मतलब ‘अमेरिका की छत्रछाया में कोई देश बनाना नहीं है’ बल्कि यह सुनिश्चित करना है कि उस देश में आतंकवादी समूह अमेरिका एवं उसके सहयोगियों के खिलाफ कोई कार्रवाई करने के लिए संसाधन और फंड एकत्र न कर सकें। मैकमास्टर ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस के एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अफगानिस्तान में असली जीत इस बात में है कि अफगानिस्तान को अफगानिस्तान बने रहने दिया जाए। जैसा कि राष्ट्रपति ने कहा है कि असल जीत अमेरिकी छत्रछाया में देश के निर्माण करना नहीं है।’’

वह अफगानिस्तान में जीत की रणनीति के संबंध में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘अफगानिस्तान में जीत का अर्थ है कि ऐसे आतंकवादी समूह नहीं हों, जो क्षेत्र के अहम हिस्सों को कब्जे में ले सके और संसाधन एवं फंड जुटा सकें और फिर उनका इस्तेमाल हमारे, हमारे सहयोगियों और साझीदारों के खिलाफ कर सकें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सफलता एक स्थायी परिणाम तक पहुंचना है जो अमेरिकी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सके। क्षेत्र में वृहद सुरक्षा चिंताओं से अफगानिस्तान का संबंध है।’’ मैकमास्टर ने कहा, ‘‘हमें यह सुनिश्चित करना है कि उस क्षेत्र से पैदा होने वाला खतरा अमेरिकी लोगों की सुरक्षा को खतरा पैदा नहीं करे।’’ उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में स्वीकार किया कि किसी को इस बात का भरोसा नहीं है कि तालिबान वार्ता के लिए आगे आएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़