मीनाक्षी लेखी की पनामा, होंडुरास और चिली की यात्रा से संबंधों को नयी गति मिली : विदेश मंत्रालय

Meenakshi Lekhi
ANI Images.

विदेश मंत्रालय ने कहा, पनामा, होंडुरास और चिली की यात्रा ने मध्य और दक्षिण अमेरिका के इन देशों के साथ भारत के संबंधों को नई गति प्रदान की। अपनी यात्रा के पहले पड़ाव में लेखी ने 28 अप्रैल से एक मई के बीच पनामा की यात्रा की और इस दौरान विदेश मंत्री इरिका एम. से मुलाकात की।

नयी दिल्ली|  विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी की पनामा, होंडुरास और चिली की हालिया यात्रा से भारत के साथ इन देशों के द्विपक्षीय संबंधों को नयी गति मिली। विदेश मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में यह बात कही। लेखी ने 28 अप्रैल से पांच मई के बीच तीनों देशों की यात्रा की।

विदेश मंत्रालय ने कहा, पनामा, होंडुरास और चिली की यात्रा ने मध्य और दक्षिण अमेरिका के इन देशों के साथ भारत के संबंधों को नई गति प्रदान की। अपनी यात्रा के पहले पड़ाव में लेखी ने 28 अप्रैल से एक मई के बीच पनामा की यात्रा की और इस दौरान विदेश मंत्री इरिका एम. से मुलाकात की।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्ष व्यापार एवं निवेश, स्वास्थ्य एवं फार्मा, सूचना प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष और संस्कृति के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए। वहीं, लेखी ने एक से तीन मई के बीच अपनी होंडुरास यात्रा के दौरान राष्ट्रपति आइरिस शियोमारा कास्त्रो सर्मिएन्टो से मुलाकात की। लेखी ने होंडुरास के कार्यकारी विदेश मंत्री एंटोनियो गार्सिया से भी मुलाकात की।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि लेखी और गार्सिया ने विभिन्न द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की। वहीं, चिली की यात्रा के दौरान लेखी ने विदेश मंत्री एंटोनियो उरेजोला से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तार से चर्चा की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़