अमेरिका की मांगे मानना ईरानी लोगों के लिए फायदेमंद: पोम्पिओ

Meeting US demands would enormously benefit Iranians, says Mike Pompeo
[email protected] । May 23 2018 9:45AM

ईरान की सरकार के लिए 12 मांगे तैयार के बाद अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि ‘इन साधारण मांगों’ को पूरा करने से ईरानी लोगों को बहुत हद तक फायदा होगा।

वाशिंगटन। ईरान की सरकार के लिए 12 मांगे तैयार के बाद अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि ‘इन साधारण मांगों’ को पूरा करने से ईरानी लोगों को बहुत हद तक फायदा होगा। सोमवार को अपने पहले विदेश नीति भाषण में पोम्पिओ ने मांग की कि ईरान परमाणु हथियार हासिल करने की अपनी महत्वाकांक्षा को छोड़े दे, क्षेत्र को अस्थिर करने के अपने कथित आचरण को खत्म करे और यूरेनियम संवर्धन बंद करे।उन्होंने भारत समेत यूरोपीय सहयोगियों, वैश्विक साझेदारों और दोस्तों से समर्थन मांगा।

पोम्पिओ ने विदेश मंत्रालय के संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ये साधारण मांगे हैं जिन्हें ईरानी सरकार आसानी से मान सकती है और इससे ईरानी लोगों को काफी हद तक फायदा होगा।’’ विदेश मंत्री ने कहा कि हमने जो मांगे रखी हैं वे स्पष्ट हैं और ऐसी हैं जो हम दुनिया के किसी भी देश के सामने रखते। इसमें ऐसे आचरण को रोकना शामिल है जो इसके पड़ोसियों और दुनिया के अन्य हिस्सों को खतरे में डालता हो। पोम्पिओ ने अपने प्रमुख भाषण में ईरान पर कड़े प्रतिबंध लगाने की धमकी दी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़