कोरोना वायरस के कारण जर्मनी में लागू किए गए प्रतिबंधों का मर्केल ने किया बचाव

angela markel

जर्मनी ने 20 अप्रैल से लॉकडाउन में ढील देनी शुरू कर दी है और तब से कई क्षेत्रों को आंशिक रूप से खोल दिया गया है। इसके बावजूद देश में लॉकडाउन को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं।

बर्लिन। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने कोरोना वायरस के कारण देश में लागू प्रतिबंधों का बचाव करते हुए अपने सहयोगियों से सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने की अपील की है। जर्मनी ने 20 अप्रैल से लॉकडाउन में ढील देनी शुरू कर दी है और तब से कई क्षेत्रों को आंशिक रूप से खोल दिया गया है। इसके बावजूद देश में लॉकडाउन को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: चीन के युन्नान प्रांत में भूकंप से 2 की मौत, 13 घायल, 5.0 की मापी गई तीव्रता

मर्केल ने शनिवार को अपने साप्ताहिक वीडियो संदेश में कहा कि ये कदम आवश्यक थे और अधिकारियों को यह बताते रहना होगा कि कुछ प्रतिबंधों को क्यों हटाया नहीं जा सकता। साथ ही उन्हें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि ये प्रतिबंध यथोचित है। मर्केल ने कहा कि जर्मनी अभी तक ‘‘अपने इस लक्ष्य को हासिल करने में सफल रहा है कि हमारी स्वास्थ्य प्रणाली पर जरूरत से अधिक बोझ नहीं पड़े’’।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़