हेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्यूबला की गवर्नर, उनके पति पूर्व गवर्नर की मौत

mexican-governor-senator-killed-in-helicopter-crash
[email protected] । Dec 25 2018 3:33PM

मेक्सिको में हुई एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्यूबला प्रांत की गवर्नर मैर्था एरिका अलोंसो और उनके पति पूर्व गवर्नर राफेल मोरेनो वैले की मौत हो गई।

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको में क्रिसमस से एक दिन पहले हुई एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्यूबला प्रांत की गवर्नर मैर्था एरिका अलोंसो और उनके पति पूर्व गवर्नर राफेल मोरेनो वैले की मौत हो गई। मोरेनो वैले वर्तमान में संघीय सीनेटर थे। राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडर ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है और ट्वीट कर मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने लिखा, ‘मैं हादसे के कारणों की जांच और सच सामने लाने की प्रतिबद्धता जताता हूं।’

इसे भी पढ़ें: उत्तरी साइबेरिया में रूस का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 18 लोगों की मौत

हादसे में हेलीकॉप्टर के दो पायलटों और सीनेटर के एक सहायक की भी मौत हो गई। हादसे में मारे गए दंपती की पार्टी नेशनल एक्शन पार्टी के अध्यक्ष मार्को कोर्टेस ने ट्वीट कर घटना पर दुख व्यक्त किया है। अलोंसो ने अभी 14 दिसंबर को ही गवर्नर पद की शपथ ली थी।

इसे भी पढ़ें: रूसी सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलटों की मौत

जुलाई में हुए चुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की थी। चुनाव परिणाम पर विवाद के बाद चुनाव प्राधिकरण ने उनकी जीत को प्रमाणित किया था। वह प्यूबला के गवर्नर पद पर पहुंचने वाली पहली महिला थीं। उनके पति मोरेनो वैले वर्ष 2011 से 2017 तक मध्य राज्य प्यूबला के गवर्नर थे। स्थानीय संविधान के अनुसार अब अलोंसो की जगह एक अंतरिम गवर्नर की नियुक्ति होगी और तीन से पांच महीने के भीतर गवर्नर पद के लिए चुनाव कराना आवश्यक होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़