मिशेल ने हिलेरी को सराहा, ट्रंप को कहा ‘तुनकमिजाज’

[email protected] । Jul 26 2016 3:08PM

अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने ‘‘मित्र’’ हिलेरी क्लिंटन का आज समर्थन करते हुए उन्हें देश के अगले राष्ट्रपति के लिए ‘‘वास्तविक रूप से योग्य’’ एकमात्र उम्मीदवार करार दिया।

फिलाडेल्फिया। अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने ‘‘मित्र’’ हिलेरी क्लिंटन का आज समर्थन करते हुए उन्हें देश के अगले राष्ट्रपति के लिए ‘‘वास्तविक रूप से योग्य’’ एकमात्र उम्मीदवार करार दिया और रिपब्किलन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर परोक्ष हमला करते हुए उन्हें ‘‘तुनकमिजाज’’ एवं ‘‘जल्दबाजी में निर्णय’’ लेने वाला बताया। मिशेल ने यहां डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में हजारों डेलीगेट एवं सदस्यों के समक्ष पूर्व विदेश मंत्री का समर्थन किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी बेटियों, दो सुंदर, बुद्धिमान, अश्वेत युवा महिलाओं को व्हाइट हाउस के आंगन में अपने कुत्तों के साथ खेलते देखती हूं। हिलेरी क्लिंटन के कारण, मेरी बेटियां और हमारे सभी बेटे एवं बेटियां यह बात मानने लगे हैं कि एक महिला अमेरिका की राष्ट्रपति बन सकती है।’’ मिशेल ने कहा, ‘‘मैं आज इसलिए यहां हूं क्योंकि इस चुनाव में यह जिम्मेदारी उठाने के लिए मैं केवल एक व्यक्ति पर भरोसा करती हूं, मेरा मानना है कि केवल वही व्यक्ति अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए वास्तव में योग्य है।’’ सोमवार को शुरू हुए चार दिवसीय कन्वेंशन में राष्ट्रपति पद के पार्टी उम्मीदवार के रूप में हिलेरी का चयन किया जाएगा। हिलेरी गुरुवार को उम्मीदवारी स्वीकार करते हुए भाषण देंगी और वह इसके साथ ही अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में किसी बड़े राजनीतिक दल की पहली महिला उम्मीदवार बन जाएंगी। यदि वह नवंबर में ट्रंप को हरा देती हैं तो वह देश की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी। प्रथम महिला ट्रंप का नाम लिए बगैर उनकी आलोचना करती प्रतीत हुईं। ट्रंप ने राष्ट्रपति एवं मिशेल के पति बराक ओबामा के जन्म पर एक बार सवाल उठाया था।

मिशेल ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कहा, ‘‘इस बारे में कोई गलती नहीं करें, इस बार नवंबर में होने वाले चुनाव में हम डेमोक्रेटिक या रिपब्लिकन, वाम या दक्षिण पंथ में से चयन नहीं करेंगे। इस चुनाव में और हर चुनाव में हम यह निर्णय लेंगे कि आगामी चार या आठ वर्षों के लिए हमारे बच्चों के भविष्य को आकार देने की ताकत किसके पास होगी।’’ उन्होंने ओबामा पर निशाना साधने वाले ट्रंप के बयानों का स्पष्ट रूप से जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हम उनसे उन लोगों को नजरअंदाज करने की अपील करते है जो उनके पिता की नागरिकता या आस्था पर सवाल उठाते हैं।’’ मिशेल ने कहा, ‘‘हम इस बात पर जोर देते हैं कि वे टीवी पर हस्तियों से जो घृणास्पद भाषा सुनते हैं वह देश की असल भावना का प्रतिनिधित्व नहीं करती।’’

उन्होंने ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘जब सेना आपके अधिकार क्षेत्र में होती है तो आप जल्दबाजी में निर्णय नहीं ले सकते। आप तुनकमिजाज नहीं हो सकते या आपकी आलोचना करने की प्रवृत्ति नहीं हो सकती।’’ मिशेल ने कहा, ‘‘मैं एक ऐसा राष्ट्रपति चाहती हूं जो हमारे बच्चों को सिखाए कि इस देश में हर व्यक्ति मायने रखता है, एक ऐसा राष्ट्रपति, जो वास्तव में उस सोच में विश्वास रखता हो जो हमारे संस्थापकों ने आगे रखी है कि हम सभी समान है, हर व्यक्ति महान अमेरिकी कहानी का प्रिय हिस्सा है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़