सऊदी पत्रकार के लापता होने पर चर्चा के लिए पोम्पिओ करेंगे तुर्की का दौरा

mike-pompeo-to-visit-turkey-for-talks-on-missing-journalist
[email protected] । Oct 17 2018 11:03AM

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ अहम द्विपक्षीय मुद्दों और सऊदी अरब के असंतुष्ट पत्रकार जमाल खशोगी के लापता होने के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तुर्की का दौरा करेंगे। विदेश मंत्री की प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

वॉशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ अहम द्विपक्षीय मुद्दों और सऊदी अरब के असंतुष्ट पत्रकार जमाल खशोगी के लापता होने के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तुर्की का दौरा करेंगे। विदेश मंत्री की प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ के लिए लिखने वाले खशोगी (59) की इस्तांबुल स्थित सऊदी वाणिज्य दूतावास में हत्या किए जाने की आशंका है। दो हफ्ता पहले दूतावास में प्रवेश करने के बाद से वह नहीं दिखे। विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नुअर्ट ने बताया कि पोम्पियो अभी सऊदी अरब में हैं।

बुधवार को वह अंकारा जाएंगे। नुअर्ट ने बताया कि अंकारा में पोम्पिओ तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोगलू के साथ बैठक करेंगे, जहां वह पादरी एंड्रयू ब्रंसन को रिहा करने के फैसले का स्वागत करेंगे और द्विपक्षीय महत्त्व के अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे। उन्होंने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘मंत्री जमाल खशोगी मामले पर भी चर्चा करेंगे और उसकी जांच में तुर्की की सहायता के लिए अमेरिकी प्रस्ताव को एक बार फिर से दोहराएंगे।’’

सऊदी अरब सरकार की तीखी आलोचना करने वाले खशोगी अमेरिका में वैध रूप से एक स्थायी निवासी के तौर पर रह रहे थे। तुर्की की जांच एंजेसियों ने कहा है कि वाणिज्य दूतावास के भीतर खशोगी की निर्मम हत्या की गई है, जिसकी पुष्टि के लिए उन्होंने ऑडियो और वीडियो सबूत होने की बात कही है। हालांकि, सऊदी अरब ने अब तक इस आरोप से इनकार किया है और कहा कि खशोगी दूतावास छोड़ चुके थे। अमेरिका के कुछ मीडिया रिपोर्टों में भी खशोगी की हत्या किए जाने की आशंका जतायी गयी है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा था कि सऊदी अरब ने खशोगी के लापता होने के मामले में पूरी जांच शुरू कर दी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़