सूडान में सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, चार बच्चों समेत 18 लोगों की मौत

military-plane-crashes-in-sudan-18-people-including-four-children-dead
[email protected] । Jan 3 2020 11:26AM

सूडान में एक सैन्य विमान उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें चार बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई। सैन्य प्रवक्ता के मुताबिक उड़ान भरने के बांच मिनट बाद ही यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रवक्ता आमेर मोहम्मद अल-हसन ने कही कि दुर्घटना के पीछे की वजह जानने के लिए जांच की जाएगी।

खारतूम। सूडान में एक सैन्य विमान पश्चिमी दरफूर से उड़ान भरने के कुछ मिनट के भीतर ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें चार बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई। एक सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार को अल जिनीना हवाई अड्डे से उड़ान भरने के पांच मिनट के भीतर सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हाल ही में यहां के दो समूहों के बीच घातक संघर्ष के बाद यह विमान क्षेत्र में जरूरी सहायता पहुंचाने आया था।

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने दिया था ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड्स कमांडर की हत्या का आदेश: पेंटागन

प्रवक्ता आमेर मोहम्मद अल-हसन ने बताया कि बृहस्पतिवार रात को एंतोनोव 12 सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इसमें सवार सभी लोग मारे गए। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के पीछे की वजह जानने के लिए जांच की जाएगी। दरअसल रविवार रात में अल जिनीना में अरब और अफ्रीकी समूहों के बीच झड़प शुरू हो गई थी और यह सोमवार तक जारी रही। इस दौरान कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़