लाखों अमेरिकियों को अमेरिका नहीं लगता ‘महान’: ट्रंप

[email protected] । Jul 28 2016 3:19PM

ट्रंप ने अमेरिका को ‘‘पहले से ही महान’’ बताए जाने को लेकर राष्ट्रपति पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में गरीबी और निराशा में जीने वाले लाखों अमेरिकी हैं, जिन्हें अमेरिका ‘‘महान’’ नहीं लगता।

फिलाडेल्फिया। राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका को ‘‘पहले से ही महान’’ बताए जाने को लेकर राष्ट्रपति बराक ओबामा पर निशाना साधते हुए आज कहा कि देश में गरीबी और निराशा में जीने वाले ऐसे लाखों अमेरिकी हैं, जिन्हें अमेरिका ‘‘महान’’ नहीं लगता। ओबामा द्वारा फिलाडेल्फिया में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन को संबोधित किए जाने के बाद ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘गरीबी, हिंसा और निराशा में जी रहे लाखों लोगों को हमारा देश ‘‘पहले से महान’’ नहीं लगता है।’’

ओबामा ने पहले अपनी पार्टी के डेलीगेट्स, नेताओं और समर्थकों से यहां कहा था, ‘‘अमेरिका पहले से महान है। अमेरिका पहले से ही मजबूत है। और मैं आपसे वादा करता हूं कि हमारी मजबूती, हमारी महानता डोनाल्ड ट्रंप पर निर्भर नहीं करती। वास्तव में यह किसी भी एक व्यक्ति पर निर्भर नहीं करती।’’ ट्रंप के प्रचार अभियान ने एक बयान में कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं ने कन्वेंशन में अपने संबोधन के दौरान कोई विजन पेश नहीं किया।

ट्रंप अभियान के वरिष्ठ नीति सलाहकार स्टीफन मिलर ने कहा, ‘‘आज की रात डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए दुखद रात है। उन्होंने अमेरिका के सामने मौजूद समस्याओं के लिए कोई हल पेश नहीं किया। उन्होंने ऐसे दिखाया, मानो ये समस्याएं हैं ही नहीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन लागों ने अमेरिका का एक ऐसा विजन बताया, जिसका बहुत से अमेरिकियों के लिए अस्तित्व ही नहीं है। इनमें वे 70 प्रतिशत अमेरिकी शामिल हैं, जिनका मानना है कि हमारा देश गलत दिशा में जा रहा है। कभी भी कोई दल दुनिया में हो रही चीजों से इतना अधिक कटा हुआ नहीं रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हकीकत का सामना करने के बजाय, उन्होंने हल्के, फूहड़, कन्वेंशन की गरिमा से बेहद कम स्तर के शब्दों में बात कही। पूरा संदेश यही था- चीजें बिल्कुल सही हैं, एक भी चीज मत बदलो।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़