इजराइल ने सीरिया की राजधानी में दागे दो मिसाइल, कोई हताहत नहीं

Missile attack on Syrian capital, no casualties

सीरिया की राजधानी में मिसाइल हमला किया गया।इज़राइल अधिकतर रात के समय सीरिया पर हमले करता है। बुधवार का हमला भी आधीरात के थोड़ी देर बाद ही किया गया। इज़राइल ने पिछले कुछ वर्षों में सीरिया पर कई हमले किए हैं, लेकिन कभी उसने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली।

दमिश्क। सीरिया की राजधानी में बुधवार तड़के इज़राइल की ओर से दो मिसाइल दागी गईं। इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ ने बताया कि मिसाइल इज़राइल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स से दागी गईं, जिसे राजधानी दमिश्क के दक्षिण हिस्से में एक मकान को निशाना बनाते हुए दागा गया था। सीरिया रक्षा प्रणाली ने एक मिसाइल को बीच में ही रोक दिया। हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के एक शीर्ष सांसद का बड़ा बयान, कहा- चीन भारत के साथ सीमा युद्ध कर रहा है

सना के अनुसार, इज़राइल अधिकतर रात के समय सीरिया पर हमले करता है। बुधवार का हमला भी आधीरात के थोड़ी देर बाद ही किया गया। इज़राइल ने पिछले कुछ वर्षों में सीरिया पर कई हमले किए हैं, लेकिन कभी उसने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़