ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बनने पर टेरीजा मे को मोदी ने दी बधाई
![](https://images.prabhasakshi.com/2016/7/2016_7$largeimg14_Jul_2016_163151460.jpg)
[email protected] । Jul 14 2016 4:31PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेरीसा मे को ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बनने पर बधाई देते हुए कहा है कि वह द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए उनके साथ काम करने के आकांक्षी हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेरीसा मे को ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बनने पर बधाई देते हुए कहा है कि वह द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए उनके साथ काम करने के आकांक्षी हैं। मोदी ने ट्वीट किया ‘‘ब्रिटेन की नयी प्रधानमंत्री के तौर पर कार्य भार संभालने पर टेरीजा मे को बधाई। भारत ब्रिटेन के बीच मजबूत संबंधों के लिए उनके साथ काम करने का आकांक्षी हूं।’’
प्रधानमंत्री ने ब्रिटेन के निवर्तमान प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की तारीफ करते हुए कहा कि भारत ब्रिटेन संबंधों को मजबूत करने में उन्होंने उल्लेखनीय योगदान दिया। मोदी ने ट्वीट में कहा ‘‘मैं भारत ब्रिटेन संबंधों को मजबूत करने में डेविड कैमरन के उल्लेखनीय योगदान की सराहना करता हूं।’’ 59 वर्षीय मे मार्ग्रेट थचर के बाद बुधवार को ब्रिटेन की दूसरी महिला प्रधानमंत्री बनी हैं।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़