मोदी ने ट्रंप और उनके परिवार को भारत आने का न्यौता दिया

Modi invites Trump and his family to India, Ivanka to lead delegation to country
[email protected] । Jun 27 2017 1:08PM

मोदी ने ट्रंप के साथ अपनी टिप्पणी में कहा, ''मैं आपको परिवार के साथ भारत आने के लिये निमंत्रित करता हूं और आप मुझे भारत में अपना स्वागत करने का मौका अवश्य देंगे, इसकी मुझे पूरी आशा है।''

वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार को भारत आने का निमंत्रण दिया। मोदी ने व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में ट्रंप के साथ अपनी टिप्पणी में कहा, 'मैं आपको अपने परिवार के साथ भारत आने के लिये निमंत्रित करता हूं और आप मुझे भारत में अपना स्वागत करने का मौका अवश्य देंगे, इसकी मुझे पूरी आशा है।' मोदी और ट्रंप की पहली द्विपक्षीय बैठक में दौरान दोनों नेताओं के बीच अनेक मुद्दों पर सीधी और व्यापक बातचीत हुई।

ट्रंप ने अमेरिका की यात्रा और व्हाइट हाउस आने के लिये मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि उन दोनों ने बहुत सार्थक बातचीत की। उन्होंने कहा, 'हमारी भागीदारी का भविष्य इससे बेहतर कभी नहीं रहा। भारत और अमेरिका हमेशा दोस्त रहेंगे और एक दूसरे का सम्मान करेंगे।' मोदी ने विशेष तौर पर ट्रंप की पुत्री इवांका को भारत में इस साल होने वाले वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन में अमेरिकी प्रतिनिधि प्रमुख के तौर पर भारत आने के लिये आमंत्रित किया। ट्रंप ने कहा, 'और मुझे भरोसा है कि उसने यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया।' मोदी ने भारत और उनके प्रति 'दोस्ती की भावना' रखने के लिये भी ट्रंप का धन्यवाद किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़