भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने म्यामांर के राष्ट्रपति से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज म्यामां के राष्ट्रपति विन मिन्त से मुलाकात कर दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग मजबूत करने पर चर्चा की।
काठमांडो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज म्यामां के राष्ट्रपति विन मिन्त से मुलाकात कर दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग मजबूत करने पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने नेपाल की राजधानी काठमांडो में ‘‘बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग पहल’’ (बिम्स्टेक) के चौथे शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ' दोनों नेताओं की बताचीत विकास सहयोग, ऊर्जा और अन्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर केंद्रित थी।'
इससे पहले प्रधानमंत्री और बिम्स्टेक के अन्य नेताओं ने अनौपचारिक तरीके से लीडर्स रिट्रीट में यहां मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ' आज सुबह काठमांडो में नेताओं के रिट्रीट के दौरान बिम्स्टेक को मजबूत करने पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ और काफी अच्छी चर्चा हुई।'
बिम्स्टेक क्षेत्रीय देशों का एक समूह है। भारत, बांग्लादेश, म्यामां, श्रीलंका, थाईलैंड, भूटान और नेपाल इसके सदस्य देश हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कल बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सीरीसेना से मुलाकात की थी।
अन्य न्यूज़