अमेरिकी सेना में यौन उत्पीड़न के मामले तेजी से बढ़े: रिपोर्ट

molestation-cases-increasing-in-us-army

रक्षा मंत्रालय कर्मियों (महिला और पुरूष दोनों) की ओर से दर्ज कराए गए यौन उत्पीड़न के मामले 2017 के मुकाबले 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 7623 हो गए।

वाशिंगटन। पेंटागन की एक वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी सेना में हाल के वर्षों की तुलना में 2018 में यौन उत्पीड़न के मामले में बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट सामने आने के बाद देश के कार्यवाहक रक्षा मंत्री पैट्रिक शानहन ने बृहस्पतिवार को अमेरिकी सेना में यौन उत्पीड़न के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आह्वान किया। रक्षा मंत्रालय कर्मियों (महिला और पुरूष दोनों) की ओर से दर्ज कराए गए यौन उत्पीड़न के मामले 2017 के मुकाबले 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 7623 हो गए।

इसे भी पढ़ें: CIA के पूर्व अधिकारी को चीन के लिए जासूसी करने पर उम्रकैद

यौन उत्पीड़न के दर्ज कराए गए मामलों की तुलना में वास्तिवक संख्या तिगुनी हो सकती है। शानहन ने एक बयान में कहा कि यह स्पष्ट है कि यौन उत्पीड़न की समस्या लगातार चुनौती बनी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, रक्षा विभाग में लगभग 6.2 प्रतिशत महिलाओं को 2018 में यौन उत्पीड़न या अवांछित यौन संपर्क का सामना करना पड़ा जबकि दो साल पहले यह आंकड़ा 4.3 प्रतिशत था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़