कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग, 1000 से ज्यादा लोग लापता

more-than-1000-missing-people-in-california-forests
[email protected] । Nov 17 2018 12:57PM

उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी विनाशकारी आग के कारण आसपास के इलाकों से लापता होने वाले लोगों की संख्या शुक्रवार को 1,000 के पार पहुंच गई। अधिकारियों का कहना है कि बचाव कर्मियों ने आठ और लोगों के शव बरामद किये हैं।

लॉस एंजिलिस। उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी विनाशकारी आग के कारण आसपास के इलाकों से लापता होने वाले लोगों की संख्या शुक्रवार को 1,000 के पार पहुंच गई। अधिकारियों का कहना है कि बचाव कर्मियों ने आठ और लोगों के शव बरामद किये हैं। बुट्टे काउंटी के शेरिफ कोरी होनिया ने कहा कि लापता लोगों की संख्या गुरुवार को 631 थी जो शुक्रवार को बढ़कर 1,011 हो गई। लापता होने की और रिपोर्टें भेजी जा रही हैं और 8 नवंबर को आग लगने के बाद आयी आपातकालीन कॉल की समीक्षा की जा रही है। आठ शवों के मिलने के साथ ही अब इस कथित ‘कैंप फायर’ की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या 71 हो गई है।

गौरतलब है कि अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के जंगलों में लगी भीषण आग ने अब आसपास के शहरों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है, जिसमें बुट्टे काउंटी के ज्यादातर शहर शामिल हैं। इसी काउंटी के अंतर्गत आने वाला पैराडाइज शहर पूरी तरह तबाह हो चुका है। उन इलाकों में आपात स्थिति बनी हुई है। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए लगातार जूझ रहे हैं। पिछले दो हफ्तों से बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चलाए जा रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़