दक्षिण सूडान के 200 से अधिक बच्चों को सशस्त्र समूहों ने किया रिहा

More than 200 children freed by armed groups in South Sudan
[email protected] । May 19 2018 11:20AM

संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि गृह युद्ध से प्रभावित दक्षिण सूडान में सशस्त्र गुटों ने 200 से अधिक बच्चों को रिहा किया है।

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि गृह युद्ध से प्रभावित दक्षिण सूडान में सशस्त्र गुटों ने 200 से अधिक बच्चों को रिहा किया है। संयुक्त राष्ट्र के उपप्रवक्ता फरहान हक ने आज संवाददाताओं से कहा कि इस वर्ष बच्चों को रिहा करने की यह तीसरी घटना है और इसी के साथ अब तक रिहा किए गए बच्चों की संख्या बढ़ कर 806 हो गई है। हक ने कहा, ‘आने वाले महीनों में और बच्चों को रिहा करने की उम्मीद है और कुल मिला कर मुक्त किए बच्चों की संख्या 1000 से अधिक हो सकती है।’

रिहा किए गए बच्चों में तीन लड़कियां सूडान पीपुल्स लिबरेशन आर्मी इन अपोजीशन से वहीं आठ नेशनल साल्वेशन फ्रंट से ताल्लुक रखती हैं। रिहाई कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि बच्चों से शस्त्र लिए गए और उन्हें सादे कपड़े दिए गए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़