पश्चिमी केन्या में बड़ा बस हादसा, 40 से अधिक लोगों की मौत

more-than-40-dead-in-kenya-bus-accident
[email protected] । Oct 10 2018 1:40PM

पश्चिमी केन्या में बुधवार को एक बस दुर्घटना में 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई। रिफ्ट वैली के प्रांतीय यातायात अधिकारी जीरो एरोम ने कहा कि मेरे पास खबरें आ रही हैं कि 40 से अधिक लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

नैरोबी। पश्चिमी केन्या में बुधवार को एक बस दुर्घटना में 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई। रिफ्ट वैली के प्रांतीय यातायात अधिकारी जीरो एरोम ने कहा, ‘मेरे पास खबरें आ रही हैं कि 40 से अधिक लोगों की मौके पर ही मौत हो गई लेकिन यह ज्यादा भी हो सकती है क्योंकि बस की छत टूट गई।’ पश्चिमी केरिचो काउंटी में घटनास्थल पर मौजूद एक अन्य यातायात पुलिस अधिकारी ने मृतकों की संख्या 42 बताई है।

उन्होंने कहा, ‘42 लोगों की मौत हो गई लेकिन हम अब भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।’ पुलिस के अनुसार, बस नैरोबी से पश्चिम शहर काकामेगा जा रही थी और उसमें 52 यात्री सवार थे। केन्या के रेड क्रॉस ने टि्वटर पर कहा कि बस पलट गई थी। हालांकि हादसे के कारण पर और जानकारियों का अभी पता नहीं चला है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, केन्या में सड़क दुर्घटनाओं में हर साल करीब 3,000 लोगों की मौत होती है लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुमान के मुताबिक यह संख्या 12,000 तक है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़