पाकिस्तान में कोविड-19 के 5000 से अधिक नए मामले, कुल संख्या 1,40,000 के पार पहुंची

pakistan

अभी तक 9,41,659 लोग इस बीमारी से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। प्राधिकारियों ने बताया कि महामारी की चौथी लहर से निपटने के लिए टीकाकरण, नियमों का कार्यान्वयन और लॉकडाउन प्राथमिकता है। अभी तक देश में कोविड-19 रोधी टीकों की 2.96 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,026 नए मामले आए जो बीते तीन महीनों में एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने एक आधिकारिक सूचना में कहा कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 62 लोगों की मौत हो गयी जिससे कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या 23,422 हो गयी है।

इसे भी पढ़ें: अफगान संकट पर 11 अगस्त को बैठक करेंगे पाक, चीन समेत चार देशों के वरिष्ठ अधिकारी

संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10,34,837 है। आखिरी बार 29 अप्रैल को संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या 5,000 के पार दर्ज की गयी थी। तब एक दिन में 5,113 मामले सामने आए थे। अभी कोरोना वायरस संक्रमण दर 8.82 प्रतिशत है। अभी तक 9,41,659 लोग इस बीमारी से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। प्राधिकारियों ने बताया कि महामारी की चौथी लहर से निपटने के लिए टीकाकरण, नियमों का कार्यान्वयन और लॉकडाउन प्राथमिकता है। अभी तक देश में कोविड-19 रोधी टीकों की 2.96 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़