ट्यूनिशिया के तटवर्ती इलाके में डूबी आव्रजक नौका, 80 लोगों के डूबने की आशंका

more-than-80-migrants-feared-drowned-off-tunisia-coast

गौरतलब है कि इसी सप्ताह लीबिया की राजधानी त्रिपोली से सटे आव्रजकों और शरणार्थियों के एक हिरासत केन्द्र पर हुए हवाई हमले में 40 लोग मारे गए थे। ट्यूनिशिया के तटरक्षकों ने बताया कि लीबिया से भूमध्य सागर के रास्ते इटली आने का प्रयास कर रहे 86 आव्रजकों में से महज चार को बचाया जा सका है।

जारजिस (ट्यूनिशिया)। ट्यूनिशिया के तटवर्ती इलाके में सोमवार को डूबी आव्रजकों की नौका से जब माली के रहने वाले एक युवक को बचाया गया तो उसके चेहरे पर दहशत और सुकून दोनों साथ-साथ नजर आ रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में 80 से अधिक आव्रजकों के डूबने की आशंका है।

इसे भी पढ़ें: सिंगापुर जा रहा विमान आपात स्थिति में चेन्नई में उतरा, सभी यात्री सुरक्षित

गौरतलब है कि इसी सप्ताह लीबिया की राजधानी त्रिपोली से सटे आव्रजकों और शरणार्थियों के एक हिरासत केन्द्र पर हुए हवाई हमले में 40 लोग मारे गए थे। ट्यूनिशिया के तटरक्षकों ने बताया कि लीबिया से भूमध्य सागर के रास्ते इटली आने का प्रयास कर रहे 86 आव्रजकों में से महज चार को बचाया जा सका है।

इसे भी पढ़ें: सिंगापुर में फैला मंकीपॉक्स वायरस का पहला मामला सामने आया

माली के उस युवक ने बताया कि नौका पर गुनिया, आईवरी कोस्ट, माली और बुर्कीना फासो के नागरिक सवार थे। उसने बताया कि नौका पर चार महिलाएं भी थीं, जिनमें से एक गर्भवती थी और दूसरी के पास छोटा बच्चा था। इनमें से किसी को बचाया नहीं जा सका है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़