सोमालिया में अल-शबाब के अधिकतर लड़ाके बच्चेः संयुक्त राष्ट्र
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि वह इन खबरों से चिंतित हैं कि सोमालिया में अल-शबाब आतंकवादी समूह में भर्ती किये जाने वाले और इस्तेमाल किए जाने वाले अधिकतर लड़ाके बच्चे हो सकते हैं।
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि वह इन खबरों से चिंतित हैं कि सोमालिया में अल-शबाब आतंकवादी समूह में भर्ती किये जाने वाले और इस्तेमाल किए जाने वाले अधिकतर लड़ाके बच्चे हो सकते हैं। गुटेरेस ने कहा कि ऐसा अनुमान है कि समूह में आधे से अधिक लड़ाके बच्चे हैं। उन्होंने यह बात इस तथ्य के मद्देनजर कही है कि मार्च 2016 में सोमालिया के अर्ध-स्वायत्त पुंटलैंड क्षेत्र से पकड़े गए अल-शबाब के कम से कम 60 फीसदी लड़ाके कम उम्र के थे।
इस सप्ताह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पेश रिपोर्ट में उन्होंने कहा कि लड़ाई में बच्चों का इस्तेमाल किया गया, नौ वर्ष के बच्चों को हथियार चलाना सिखाया गया और उन्हें लड़ाई में सबसे आगे रखा गया। उन्होंने बताया कि विस्फोटक उपकरणों को ले जाने वाले अभियानों, जासूस के तौर पर, गोला बारूद ले जाने या घरेलू कामकाज कराने के लिए भी बच्चों का इस्तेमाल किया गया। रिपोर्ट में कहा गया कि सोमालिया की सेना और अन्य समूहों ने भी बच्चों की भर्ती की और उनका इस्तेमाल किया।
अन्य न्यूज़