ट्रम्प के दामाद कश्नर के विदेशों में कारोबारी संबंधों की जांच जारी

Mueller interested in Kushner’s attempts to secure foreign financing
[email protected] । Feb 20 2018 11:13AM

विशेष वकील रॉबर्ट मूलर अमेरिका में नयी सरकार के गठन के दौरान अपनी कंपनी के लिए रूस से इतर विदेशी निवेशकों से वित्त हासिल करने की जैरेड कश्नर की कोशिशों की जांच कर रहे हैं।

वाशिंगटन। विशेष वकील रॉबर्ट मूलर अमेरिका में नयी सरकार के गठन के दौरान अपनी कंपनी के लिए रूस से इतर विदेशी निवेशकों से वित्त हासिल करने की जैरेड कश्नर की कोशिशों की जांच कर रहे हैं। विदेशी निवेशकों में एक चीनी कंपनी शामिल थी। ऐसा समझा जाता है कि जांच का दायरा पहले केवल डोनाल्ड ट्रम्प के सलाहकार एवं दामाद कश्नर के रूस के साथ संबंधों तक ही सीमित था। यह जांच चुनाव अभियान के आंकड़े के विश्लेषण एवं पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फिन के साथ कश्नर के संबंधों से जुड़ी थी।

सीएनएन की खबर के अनुसार मूलर की टीम सरकार के गठन के दौरान कश्नर की बात कर रही है जो वित्तीय झटकों का सामना करने के बाद कश्नर की कंपनी से जुड़े 666 फिफ्थ अवेन्यू कार्यालय इमारत के लिए वित्तपोषण हासिल करने से संबंधित है। कश्नर के पिता ने रियल इस्टेट डेवलपर एवं ऋणदाता कंपनी की स्थापना की थी। कश्नर ने नयी सरकार की टीम के विदेशी सरकारों के साथ संबंधों में अहम भूमिका निभायी थी और ऐसे संकेत हैं कि उन्होंने 15 से ज्यादा देशों में 50 से ज्यादा लोगों से उस दौरान बातचीत की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़