मुराद अली शाह पाक के दक्षिणी सिंध सूबे के मुख्यमंत्री बने

[email protected] । Jul 30 2016 10:57AM

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता सैयद मुराद अली शाह ने देश के दक्षिणी सिंध सूबे के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। उन्होंने सैयद कायम अली शाह की जगह ली।

कराची। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता सैयद मुराद अली शाह ने देश के दक्षिणी सिंध सूबे के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। बीती शाम गवर्नर हाउस में आयोजित एक समारोह में उन्होंने सूबे के 24वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की। शाह ने पीपीपी शासित सूबे में लंबे समय से अहम पद पर रहे 80 वर्षीय सैयद कायम अली शाह की जगह ली। इससे पहले दिन में सिंध असेंबली के सत्र में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला शाह के बेटे मुराद अली शाह को चुना गया था।

शाह के पक्ष में 88 फीसद मत पड़े जबकि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के खुर्रम शेर जमां के पक्ष में महज चार वोट पड़े। इससे पहले एक व्यापक संभावित कदम के तहत पीपीपी ने इस हफ्ते के शुरू में अपना इस्तीफा सौंप चुके कायम अली शाह के बाद मुख्यमंत्री के तौर पर औपचारिक रूप से वरिष्ठ मंत्री सैयद मुराद अली शाह को नामांकित किया था। मुराद अली शाह एक सदाबहार नेता हैं जिन्हें सूबे के जामशोरो निर्वाचन क्षेत्र पीएस-73 से सूबे की असेंबली के लिए चुना गया है। इस निर्वाचन क्षेत्र का निर्माण 2002 में हुआ था और तब इस सीट से वह 2002-2007 के लिए चुने गए थे लेकिन एक बार फिर इसी सीट से वह 2014 के उप चुनाव में भी चुने गए। उस वक्त कनाडाई नागरिकता होने के कारण शाह को 2013 आम चुनाव से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। बाद में उन्होंने कनाडा की अपनी नागरिकता त्याग दी और इसलिए वह 2014 का उप चुनाव लड़ सके।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़