म्यांमार की सेना ने विमान का मलबा और शव बरामद किये

[email protected] । Jun 8 2017 11:27AM

म्यांमार की सेना ने कहा कि उसने लापता हुए एक विमान का मलबा आज अंडमान सागर से बरामद कर लिया है। विमान में बच्चों सहित 120 से अधिक लोग सवार थे।

यांगून। म्यांमार की सेना ने कहा कि उसने लापता हुए एक विमान का मलबा आज अंडमान सागर से बरामद कर लिया है। विमान में बच्चों सहित 120 से अधिक लोग सवार थे। सैन्य सूचना दल के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमने आज सुबह आठ बजकर 25 मिनट पर (स्थानीय समयानुसार) विमान का मलबा और कुछ शव बरामद किए हैं।’’

देश के कमांडर इन चीफ ने एक फेसबुक पोस्ट में नौसेना के एक खोजी दल के आज सुबह दक्षिणी म्यांमार के लांगलोन तट के पास विमान का मलबा बरामद करने की पुष्टि की है। बुधवार को दक्षिणी शहर मायीक से यांगून जा रहे विमान के लापता होने के बाद नौसेना के नौ जाहाजों और वायु सेना के तीन विमानों को उसकी तलाश के लिए भेजा गया था। विमान में सवार लोगों के सही आंकड़ों की पुष्टि नहीं हो पाई थी लेकिन सेना ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि विमान में 122 लोग सवार थे। इनमें 35 सैनिक, 14 चालक दल के सदस्यों और 15 बच्चे सहित अधिकतर यात्री सैन्य कर्मियों के परिवार के सदस्य थे। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कुछ चिकित्सीय जांच के लिए जा रहे थे और कुछ स्कूल जा रहे थे।’’ कमांडर इन चीफ के कार्यालय ने कहा कि म्यांमार के दक्षिणी तट से विमान का संपर्क स्थानीय समयानुसार अपराह्न करीब एक बजकर 35 मिनट पर टूट गया। विमान चीन निर्मित मॉडल वाई-8एफ-200 चार इंजिन वाला टबरेप्रॉप था जिसका इस्तेमाल म्यांमार की सेना आमतौर पर सामान ढोने के लिये करती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़