म्यामांर की सत्तारूढ़ पार्टी ने उपचुनाव की 13 में से सात सीटों पर जीत दर्ज की

myanmar-ruling-party-wins-6-of-13-by-election-seats
[email protected] । Nov 6 2018 11:44AM

म्यामां की नेता आंग सान सू ची की अगुवाई वाली, सत्तारूढ़ पार्टी ने राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और राज्य की संसदों की 1,171 में से 13 सीटों को भरने के लिए हुए उपचुनावों में सात सीटों पर जीत दर्ज कर ली है।

यंगून। म्यामां की नेता आंग सान सू ची की अगुवाई वाली, सत्तारूढ़ पार्टी ने राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और राज्य की संसदों की 1,171 में से 13 सीटों को भरने के लिए हुए उपचुनावों में सात सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। संपूर्ण प्रारंभिक परिणामों में यह जानकारी सामने आई है। मौत या इस्तीफे के बाद खाली हुई इन 13 सीटों में से सात पर सू ची की पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) ने जीत हासिल की है। 12 सीटों के लिए हुए चुनाव के शुरूआती परिणामों में सामने आया कि पार्टी ने छह सीटें जीतीं लेकिन पश्चिमी चिन राज्य में निचले सदन के लिए डाले गए मतों की गिनती पूरी होने पर उसने सातवीं सीट भी हासिल कर ली। शनिवार को हुए चुनावों के नतीजे दिखाते हैं कि एनएलडी ने मुख्यत: देश के केंद्रीय स्थानों पर अपने समर्थन को बरकरार रखा है लेकिन सीटें अल्पसंख्यक समुदायों का प्रतिनिधित्व करने वाली पार्टियों के हक में गईं, खासकर सीमाई क्षेत्रों में। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़