म्यामांर हिंसा को एक साल पूरा हुआ, रोहिंग्या ने इस दिन को ‘काला दिवस’ कहा
म्यामां में रोहिंग्या समुदाय के लोगों पर सेना के घातक हमले के आज एक वर्ष पूरा होने पर समुदाय ने इसे ‘काला दिवस’ करार दिया है।
कोक्स बाजार (बांग्लादेश)। म्यामां में रोहिंग्या समुदाय के लोगों पर सेना के घातक हमले के आज एक वर्ष पूरा होने पर समुदाय ने इसे ‘काला दिवस’ करार दिया है। म्यामां के रखाइन प्रांत में पिछले साल 25 अगस्त को सेना ने रोहिंग्या मुसलमानो पर हमला किया था, जिसे संयुक्त राष्ट्र ने ‘‘जातीय सफाया’’ करार दिया था। सेना की इस क्रूर कार्रवाई के बाद करीब 7,00,000 लोगों ने बांग्लादेश शरणार्थी शिविरों में पनाह ली थी।
बांग्लादेश में शरणार्थी शिविरों में रोहिंग्या कार्यकर्ताओं ने आज के दिन को ‘‘काला दिवस’’ घोषित किया। साथ ही यहां दुआओं, भाषणों और गीतों का दौर भी चला।
हालिया प्रवाह ने बांग्लादेश के गरीब कॉक्स बाजार जिले पर भारी दबाव डाला है, जो बहुत जल्दी से दुनिया की सबसे बड़ी शरणार्थी बस्ती बन गया है। राहिंग्या की कई पीढ़ियों ने बांग्लादेश के इन शिविरों में रखाइन से निकाले जाने के बाद पनाह ली है और यह आंकड़ा अब 10 लाख के करीब पहुंच गया है।
अन्य न्यूज़