मोदी, ट्रंप की मुलाकात बेहद करीबी संबंधों को दिखाती है: अमेरिका

Narendra Modi Donald Trump meeting shows close relationship
[email protected] । Jun 28 2017 2:08PM

रिक पेरी ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्हाइट हाउस में पहली मुलाकात ने दुनियाभर में एक स्पष्ट संदेश दिया है कि भारत और अमेरिका के बीच काफी करीबी संबंध चल रहे हैं।

वाशिंगटन। अमेरिका के ऊर्जा मंत्री रिक पेरी ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्हाइट हाउस में पहली मुलाकात ने दुनियाभर में एक स्पष्ट संदेश दिया है कि भारत और अमेरिका के बीच काफी करीबी संबंध चल रहे हैं। पेरी ने व्हाइट हाउस संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, 'कल की एक तस्वीर मुझे लगता है कि काफी विचारशील है। और वह दोनों नेताओं (ट्रंप और मोदी) का एक-दूसरे से गले लगना है। मुझे लगता है कि वह दुनिया को स्पष्ट संकेत है कि अमेरिका और भारत के बीच करीबी संबंध चल रहे हैं।'

पेरी ने कहा इसमें ऊर्जा क्षेत्र 'बहुत, बहुत महत्वपूर्ण' भूमिका निभाने जा रहा है। पेरी एक दिन पहले ट्रंप द्वारा मोदी के सम्मान में व्हाइट हाउस में आयोजित रात्रिभोज में शामिल हुए थे। रात्रिभोज के बारे में बात करते हुए पेरी ने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में एलएनजी, स्वच्छ कोयला और परमाणु ऊर्जा सहयोग पर चर्चा की गई। व्हाइट हाउस में मौजूदा प्रशासन द्वारा किसी विदेशी नेता को दिए जाने वाला यह पहला रात्रिभोज था। पेरी ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'मंगलवार मध्यरात्रि पर हमने तीन क्षेत्रों के बारे में बात की। इसमें एलएनजी, साफ कोयला और तीसरा परमाणु सहयोग शामिल है। भारत और अमेरिका के लिए अच्छा मौका है मजबूत सहयोगी और साझेदार बनने का। ऊर्जा एक ऐसा जुड़ाव है जिससे लंबे समय तक साझेदारी बनी रहेगी।' विदेश विभाग ने मोदी की यात्रा को सफल बताया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़