सफलतापूर्वक प्रक्षेपित हुआ नासा का सुपर प्रेशर बलून

[email protected] । Apr 25 2017 3:40PM

नासा ने आज फुटबॉल स्टेडियम के आकार के सुपर प्रेशर बलून को न्यूजीलैंड से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित कर दिया है। यह मिशन 100 या उससे अधिक दिनों तक चलेगा।

वाशिंगटन। नासा ने आज फुटबॉल स्टेडियम के आकार के सुपर प्रेशर बलून को न्यूजीलैंड से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित कर दिया है। यह गुब्बारा हमारे तारामंडल के परे से आने वाली कॉस्मिक किरणों के पृथ्वी के वातावरण में प्रवेश करते ही उनका पता लगाने में मदद करेगा। यह मिशन 100 या उससे अधिक दिनों तक चलेगा। यह गुब्बारा दक्षिणी गोलार्ध में 33–5 किमी की ऊंचाई पर रहेगा।

नासा के बलून प्रोग्राम ऑफिस के प्रमुख डेबी फेयरब्रदर ने कहा, ‘‘वर्ष 2015 और 2016 के हमारे न्यूजीलैंड मिशन के बाद हम बलून डिजाइन से जुड़े अहम सबक सीख गए हैं, इनसे इस साल की उड़ान के लिए प्रौद्योगिकी को उत्कृष्ट बनाया जा सका है।’’ फेयरब्रदर ने कहा, ‘‘मुझे उस दल पर बहुत गर्व है, जो हमें इस बिंदु तक लेकर आया है। मुझे उम्मीद है कि यह तीसरा मौका 100 दिन की उड़ान को हकीकत में बदलने के लिहाज से अच्छा साबित होगा।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़