नवाज शरीफ अगले महीने लंदन से पाकिस्तान लौट आएंगे: मंत्री

Nawaz Sharif
Google Creative Commons

पाकिस्तान के एक संघीय मंत्री ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख व पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अगले महीने लंदन से लौट आएंगे। संघीय मंत्री मियां जावेद लतीफ ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सितंबर में लंदन से पाकिस्तान लौट आएंगे।

लाहौर, 16 अगस्त। पाकिस्तान के एक संघीय मंत्री ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख व पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अगले महीने लंदन से लौट आएंगे। संघीय मंत्री मियां जावेद लतीफ ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सितंबर में लंदन से पाकिस्तान लौट आएंगे। उनकी वापसी के बाद पीएमएल-एन उन्हें जेल नहीं जाने देगी। कुछ दिन पहले पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने दावा किया था कि सौदेबाजी के तहत शरीफ को सितंबर के अंत में वापस लाने की कोशिशें चल रही हैं।

खान ने परोक्ष रूप से सेना का जिक्र करते हुए कहा था, एक षड़यंत्र के तहत मुझे अपदस्थ किया गया ताकि पीएमएल-एन के प्रमुख नवाज शरीफ को अगले महीने लंदन से वापस लाने का मार्ग प्रशस्त किया जा सके। लतीफ ने कहा कि 72-वर्षीय नवाज शरीफ को पाकिस्तान आना चाहिए, क्योंकि उनकी मौजूदगी के बिना पाकिस्तान की राजनीति अधूरी है। हाल में लंदन में शरीफ से मुलाकात करने वाले लतीफ ने कहा, शरीफ की वापसी के बारे में डॉक्टरों की राय अलग-अलग हो सकती है, लेकिन पाकिस्तान के लोगों की इच्छा है कि उन्हें यहां होना चाहिए। सत्तारूढ़ पीएमएल-एन के प्रमुख शरीफ नवंबर 2019 में इलाज के लिए लंदन चले गए थे। लंदन जाने से पहले शरीफ अल-अजीजिया भ्रष्टाचार मामले में लाहौर की कोट लखपत जेल में सात साल कैद की सजा काट रहे थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़