अस्पताल में भर्ती नवाज शरीफ का वार्ड उप-जेल घोषित
बीमार नवाज शरीफ जिस अस्पताल में भर्ती हैं, उस वार्ड को उप-जेल घोषित कर दिया गया है। जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री को स्वास्थ्य संबंधित जटिलताओं के चलते एक दिन पहले देश के प्रतिष्ठित पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया।
इस्लामाबाद। बीमार नवाज शरीफ जिस अस्पताल में भर्ती हैं, उस वार्ड को उप-जेल घोषित कर दिया गया है। जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री को स्वास्थ्य संबंधित जटिलताओं के चलते एक दिन पहले देश के प्रतिष्ठित पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया। एक मीडिया रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गयी। रावलपिंडी की आदियाला जेल में बंद शरीफ (68) को ह्रदय से संबंधी समस्या के कारण उनकी सेहत बिगड़ने के बाद कल इस्लामाबाद स्थित देश के शीर्ष अस्पताल के कार्डियक सेंटर में भर्ती कराया गया।
अस्पताल के अधिकारी ने बीती रात बताया कि उनकी हालत स्थिर है। तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके शरीफ भ्रष्टाचार के एक मामले में 10 साल जेल की सजा काट रहे हैं। उन पर लंदन में अपने परिवार के लिये आलीशान अपार्टमेंट खरीदने का आरोप है। वह 13 जुलाई से आदियाला जेल में बंद हैं।
‘डॉन’ अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, ‘इस्लामाबाद मुख्य आयुक्त दफ्तर से कल एक अधिसूचना जारी कर कहा गया कि राजधानी के प्रशासन ने पीआईएमएस कार्डियक सेंटर में भर्ती नवाज शरीफ के निजी वार्ड को तत्काल प्रभाव से ‘उप-जेल’ घोषित करने का फैसला किया है। शरीफ इसी वार्ड में भर्ती रहेंगे। पाकिस्तान की राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो के मामले में उन्हें दोषी करार दिया गया है।’
अखबार के अनुसार इलाज के लिये शरीफ जब तक निजी वार्ड में भर्ती रहेंगे तब तक यह उप-जेल की तरह काम करेगा। अधिसूचना के अनुसार राजधानी की पुलिस दोषी करार दिये गये पूर्व प्रधानमंत्री को सुरक्षा उपलब्ध करायेगी।
पाकिस्तान में हुए आम चुनाव के बाद सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान ने शरीफ की जल्द सलामती के लिये दुआ मांगी और अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को पीआईएमएस परिसर से दूर रहने तथा पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ कोई प्रदर्शन नहीं करने का निर्देश दिया। पीआईएमएस कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. नईम मलिक ने अधिकारियों को शरीफ को अस्पताल में भर्ती कराने का सुझाव दिया था।
अन्य न्यूज़