नेपाल में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से जरूरी चिकित्सकीय सामानों की किल्लत

corona virus

नेपाल में कोविड-19 रोधी टीकों और जरूरी चिकित्सकीय सामानों की घोर किल्लत हो गयी है। वहीं विशेषज्ञों ने कोरोना वायरस के मामलों में अचानक वृद्धि से अस्पतालों में बिस्तर और चिकित्सकीय ऑक्सीजन की कमी से बड़ा संकट पैदा होने को लेकर आगाह किया है।

काठमांडू। नेपाल में कोविड-19 रोधी टीकों और जरूरी चिकित्सकीय सामानों की घोर किल्लत हो गयी है। वहीं विशेषज्ञों ने कोरोना वायरस के मामलों में अचानक वृद्धि से अस्पतालों में बिस्तर और चिकित्सकीय ऑक्सीजन की कमी से बड़ा संकट पैदा होने को लेकर आगाह किया है। नेपाल में 21 लाख लोगों को अब तक टीके की कम से कम एक खुराक मिल चुकी है।

इसे भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका में हिंदू और मुस्लिम शादियों के कानूनी दर्जे पर हुई चर्चा

हालांकि, दोनों खुराक चार लाख से कम लोगों को ही मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ ने उत्पादन इकाई में आग लगने से टीकों की आपूर्ति करने में असमर्थता जतायी है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी सर्जन जनरल ने मंदिरों को कोविड-19 टीकाकरण केंद्र बनाने की सराहना की

स्वास्थ्य मंत्रालय ने मीडिया की उन खबरों में किए गए दावों को खारिज कर दिया कि सरकार अंतरराष्ट्रीय बाजार से टीकों की 50 लाख अतिरिक्त खुराकें खरीदने वाली है। काठमांडू में संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे डॉ. अशोक कर्की ने कहा कि मरीजों की संख्या बढ़ने से अस्पतालों में तेजी से बिस्तर और ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म हो रहे हैं। नेपाल में शुक्रवार को कोविड-19 के 9023 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 377,603 हो गयी। पिछले 24 घंटे में 50 लोगों की मौत से अब तक 3,579 लोग दम तोड़ चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़