आईएस के खिलाफ एकीकृत रणनीति की जरूरत: मैटिस

[email protected] । Jan 13 2017 11:46AM

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रक्षा मंत्री पद के लिए नामित जनरल (सेवानिवृत्त) जेम्स मैटिस ने एक ‘एकीकृत रणनीति’ के माध्यम से इस्लामिक स्टेट का मुकाबला करने का आह्वान किया।

वाशिंगटन। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रक्षा मंत्री पद के लिए नामित जनरल (सेवानिवृत्त) जेम्स मैटिस ने एक ‘एकीकृत रणनीति’ के माध्यम से इस्लामिक स्टेट का मुकाबला करने का आह्वान किया। जेम्स मैटिस के अनुसार यह ‘एकीकृत रणनीति’ ऐसी होनी चाहिए जो पश्चिम एशिया में आतंकी समूह को सैन्य झटका देने के अलावा समूह की भर्ती और फंड जुटाने की गतिविधियों पर रोक लगा सके। मैटिस ने रक्षा मंत्री के पद पर अपनी नियुक्ति की पुष्टि के संबंध में सीनेट आर्म्ड सर्विसेज कमेटी के समक्ष सुनवाई के दौरान सांसदों से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमें पश्चिम एशिया में आईएसआईएस को तगड़ा झटका देना होगा। हालांकि वहां उनकी सैन्य हार हो चुकी है लेकिन उनके खिलाफ एक व्यापक दृष्टिकोण होना ही चाहिए।’’

मैटिस, सीनेटर जोनी अर्न्‍स्ट के एक सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने साथ ही कहा कि हालांकि मेरा मानना है कि हमें पश्चिम और दक्षिण पूर्वी एशिया के बाहर भी यानी पूरी दुनिया में आईएसआईएस की गतिविधियों को लेकर सावधान रहना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़